अवैध बालू खनन पर लगेगी रोक- सांसद

सांसद अरुण भारती गुरुवार को सोनो पहुंचे और बरनार नदी पर स्थित क्षतिग्रस्त बेली पुल का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:46 PM
an image

सोनो. सांसद अरुण भारती गुरुवार को सोनो पहुंचे और बरनार नदी पर स्थित क्षतिग्रस्त बेली पुल का निरीक्षण किया. मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सोनो-चरकापत्थर मार्ग के बरनार नदी पर जल्द ही बेली पुल के समानांतर नया बड़ा आरसीसी पुल बनेगा. बेली पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद उन्होंने पुल की मरम्मती व नये पुल की प्रक्रिया हेतु तमाम प्रशासनिक कार्य पूर्ण करने के बाद ही यहां पहुंचे है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को आवागमन में होने वाली समस्या का स्थाई समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नदी से हो रहे अवैध बालू खनन पर रोक लगायी जायेगी. पुल के समीपवर्ती क्षेत्र से बालू खनन न हो इसका ख्याल रखा जायेगा. वहीं बरनार जलाशय परियोजना पर उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है. भाखड़ा नांगल के बाद यह देश की दूसरी बड़ी परियोजना हो सकती है. परियोजना में सबसे बड़ी बाधा वन विभाग के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर है जिसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है लेकिन अभी कुछ बाधाएं है जिन्हें जल्द ही आगामी सत्र के दौरान प्रधानमंत्री से मिलकर दूर करने का प्रयास किया जाएगा. वही झाझा-बटिया रेल लाइन परियोजना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि झाझा बटिया रेल परियोजना को लेकर जमीन अधिग्रहण का काम अंतिम चरण में है इसके बाद मुआवजा देने का कार्य होगा. अगले वर्ष तक यह रेल लाइन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. मौके पर चकाई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह लोजपा महासचिव संजय मंडल, रविशंकर पासवान, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह, उपाध्यक्ष हीरा यादव, मनोज यादव, दिलीप पासवान, मनोज सिंह, पंकज कुमार, अंकित पांडेय, सुधाकर सिंह, पुनीत सिंह, मुरारी पासवान, रिंटु मंडल, भोला लाहाकार, गौतम रविदास, राजेश मंडल, कामदेव सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version