भगवान भास्कर की प्रतिमा का हुआ विसर्जन
प्रखंड मुख्यालय सोनो के मुख्य बाजार में स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा का विसर्जन बीते रविवार की रात्रि को किया गया.
सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो के मुख्य बाजार में स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा का विसर्जन बीते रविवार की रात्रि को किया गया. विसर्जन के लिए प्रतिमा के साथ देर शाम शोभायात्रा भी निकाली गयी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. विसर्जन यात्रा के दौरान जमकर आतिशबाजी की गयी वहीं युवक भक्त नृत्य करते रहे. विसर्जन यात्रा बाजार भ्रमण के पश्चात बिनझी आहर ले जाया गया. इस दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा का प्रबंध किया गया था. विसर्जन यात्रा के साथ पुलिस जवान मौजूद रहे. विदित हो कि सार्वजनिक छठ पूजा समिति सोनो द्वारा सोनो बाजार में छठ पूजा के मौके पर पूरे विधि विधान के साथ भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. पूजा पंडाल तथा परिसर को आकर्षक रंग बिरंगे लाइट से सजाया गया था. रविवार को पूरे विधि विधान से भगवान सूर्य की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. प्रतिमा विसर्जन के साथ ही तीन चार दिनों का पूजनोत्सव शांति पूर्वक अच्छे तरीके से संपन्न हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है