सरकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत जमीन पर उतारें: विधायक

विधायक प्रफुल्ल मांझी ने किया प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण, पदाधिकारी को दिये आवश्यक निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:45 PM

अलीगंज. विधायक प्रफुल्ल मांझी शनिवार को प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया और उपस्थित पदाधिकारी से विकास योजना से संबंधित जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बीडीओ अभिषेक कुमार, सीओ दिवाकर रंजन सहित अन्य पदाधिकारी से कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को शत-प्रतिशत जमीन पर उतारें ताकि लोगों को लाभ हो सके. कहा कि अधिकारी अपने दायित्व का सही तरीके से अनुपालन करें, समय से कार्यालय आयें और जो भी लोग अपनी समस्या को लेकर आते हैं उनकी समस्या का समाधान तुरंत करें, टाल मटोल नहीं करें. उन्होंने अंचल कार्यालय में म्यूटेशन, जमाबंदी से संबंधित जानकारी सीओ दिवाकर रंजन से लेते हुए कार्य को पारदर्शिता के साथ करने को कहा. मौके पर उपस्थित लोगों ने विधायक से आरटीपीएस कर्मी के द्वारा मनमानी करने और बेवजह परेशान करने की शिकायत की. इस पर विधायक ने आरटीपीएस कर्मी को फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार करने को कहा. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के समक्ष कहा कि सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर सभी सिंचाई स्त्रोत का जीर्णाेद्धार कराया जा रहा है ताकि खेतों तक पानी आसानी से पहुंच सके. इस दौरान नंदकिशोर सिंह, शीतल मेहता, सुरेंदर मांझी, अनिल यादव, महेंद्र महतो, कलेश्वर महतो सहित कई लोग साथ-साथ चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version