12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले चरण में कुल 31 पैक्सों में हुई वोटिंग, देर शाम तक चली मतगणना

जिले के सिकंदरा, अलीगंज तथा सदर प्रखंड के कुल 31 पैक्सों के लिए पहले चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को वोट डाले गये.

जमुई. जिले के सिकंदरा, अलीगंज तथा सदर प्रखंड के कुल 31 पैक्सों के लिए पहले चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को वोट डाले गये. मतदान को लेकर जिले के इन तीन प्रखंड क्षेत्रों के लिए कुल 86 मतदान केंद्र बनाये गये थे. गौरतलब है कि पहले चरण में जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के 12 पैक्सों के लिए 34 मतदान केंद्र बनाये गये थे. सदर प्रखंड क्षेत्र के 8 पैक्सों के लिए 27 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इसके साथ ही अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के 11 पैक्स के लिए 25 मतदान केंद्र बनाये थे. मतदान सुबह से ही शुरू हो गया था और बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किया था. मतदान केंद्रों पर पीसीपी (प्रोसेस कंट्रोल पॉइंट) और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे. तीन प्रखंड में चुनाव को लेकर तीन सुपर जोनल क्षेत्र बनाया गया था तथा 86 मतदान केंद्रों को 31 सेक्टर में विभक्त किया गया था. शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर कुल 28 पीसीपी को लगाये गये थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने भी मंगलवार को मतदान केंद्रों का जायजा लिया. डीएम ने जिले के सदर प्रखंड सिकंदरा तथा अलीगंज के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया, तथा आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान डीएम ने कतारबद्ध महिला मतदाता एवं मतदान अभिकर्ताओं से बातचीत की.

चुनाव को लेकर नियुक्त किये गये अतिरिक्त कर्मी

पैक्स चुनाव को लेकर जिले में गहमागहमी देखने को मिली. बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया, इसमें बड़ी संख्या में महिला मतदाता भी शामिल थीं. डीएम के निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि सामुदायिक भवन गोखुला यादव टोला मतदान केंद्र पर कतारबद्ध महिला मतदाताओं की संख्या अधिक थी तथा वहां महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई थी. डीएम अभिलाषा शर्मा ने संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को मतदान केंद्र पर अतिरिक्त मतदान कर्मी को नियुक्त करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी जमुई को उसे बूथ केंद्र पर महिला पुलिसकर्मी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया.

चुनाव के साथ ही की गई मतगणना की तैयारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय सिकंदरा के परिसर में स्थित मतगणना कक्ष अंबेडकर भवन तथा वज्रगृह ट्राईसेन भवन का जायजा लिया. इसके उपरांत उन्होंने मतगणना के समय सजग और निष्पक्ष रहने का निर्देश दिया साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से ससमय मतगणना संपन्न कराने के लिए वरीय पदाधिकारी को निदेशित किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी जमुई द्वारा अलीगंज प्रखंड के विभिन्न बूथों का जायजा लिया. डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि पैक्स चुनाव के दौरान संवेदनशील जगहों को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरती गई. सभी मतदान केंद्र पर पुलिस बल अपने समय से तैनात हैं, सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा सावधानी बरती गई. जिले में स्थापित कंट्रोल रूम क्रियाशील है जिसके द्वारा सूचना प्राप्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें