क्वीज में आर्यन पहले तो सत्यम रहे दूसरे स्थान पर

जिला मुख्यालय स्थित गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधान में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय क्वीज आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:57 PM
an image

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधान में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय क्वीज आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में आवासीय राजकमल कॉसेप्ट स्कूल के छात्र आर्यन आर्य को प्रथम स्थान, सत्यम कुमार को दूसरा स्थान, आदित्य राज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किसान अर्जुन मंडल ने विजेता प्रतिभागियों को शील्ड, नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद ने देश दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है उसी प्रकार आप अपनी मेहनत व आध्यात्म के बल पर एक सच्चे और निष्ठावान नागरिक बने. गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य नरेंद्र कुमार ने बताया कि युवा दिवस के अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करने के उपदेश से बीते कई वर्षां से इस तरह का प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. मौके पर गायत्री परिवार के मनोज कुमार, शिवशंकर साहू अकेला, दामोदर मिश्र, शिक्षक चंडी विश्वकर्मा, आवासीय राजकमल कॉसेप्ट स्कूल के संस्थापक सत्यानंद कुमार, वैश्य समाज के नेता ब्रजेश बरनबाल, संजय मालाकार आशुतोष सिंह, रविंद्र कुमार, बल्लू कुमार के साथ-साथ गायत्री प्रज्ञा प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version