बाबा झुमराज मंदिर में बढ़ रही है चोरी, चेन कटिंग व पॉकेटमारी की घटना

लगातार हो रही घटनाओं से श्रद्धालु चिंतित

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:52 PM

सोनो. प्रखंड के बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ चोरी, चेन कटिंग और पॉकेटमारी की घटना बढ़ गयी है. बुधवार को जहां ओरैया की एक महिला के गले से सोने के ताबीज और एक महिला के पर्स की चोरी हुई थी. वहीं शुक्रवार को भी एक महिला के गले से सोने की चेन काट ली गयी. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से श्रद्धालु चिंतित हैं, जबकि प्रशासन की ओर से पहल नहीं हो रही है.

शुक्रवार को भी पूजा करने के दौरान एक महिला के गले से सोने की चेन हुई चोरी:

शुक्रवार को मंदिर के भीतर पूजा करती एक महिला के गले से सोने की चेन काट ली गयी. बताया गया कि चकाई निवासी शंकर राय व उनकी पत्नी कंचन राय बेंगलुरु में रहते हैं. चकाई अपने घर आने पर पति-पत्नी शुक्रवार को पूजा करने झुमराज बाबा मंदिर पहुंचे थे. मंदिर में पूजा के दौरान ही उनकी पत्नी के गले से लगभग 1 लाख 30 हजार मूल्य के सोने की चेन की चोरी हो गयी. पूजा करने के बाद जैसे ही मंदिर से बाहर निकलीं, गले से चेन गायब पाकर उवके होश उड़ गये. पति शंकर राय ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग मंदिर के कमेटी से की तो उन्हें बताया गया कि सीसीटीवी खराब है. पीड़ित महिला ने बटिया थाने को भी चेन चोरी की सूचना दी, लेकिन न तो चोर का पता चला और न ही चेन का. पति शंकर राय ने सीसीटीवी खराब होने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि यह जांच का विषय होना चाहिए कि लगातार सीसीटीवी कैमरा खराब होने के पीछे क्या कारण है. बुधवार को भी दो महिलाओं के साथ मंदिर परिसर में चोरी की घटना हुई थी. इसमें एक महिला के गले से सोने की ताबीज को काट लिया गया था, जबकि दूसरी महिला का पर्स गायब हो गया था. भीड़ ने एक अधेड़ महिला को पकड़ा कर पुलिस के हवाले भी किया था. पकड़ी गयी महिला देवघर के समीप की मोहनपुर थाना क्षेत्र की निवासी थी. इससे पूर्व भी यहां पॉकेटमारी और जेवर उड़ाने की कई घटना हो चुकी है. लगातार होती घटना से श्रद्धालुओं में काफी चिंता है.

कमेटी व प्रशासन की उदासीनता से हो रही परेशानी:

जिस मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर कमेटी को लाखों की आमदनी होती है उसी श्रद्धालुओं की सुविधा यहां नदारद है. सप्ताह के तीन दिन होने वाली बलि पूजा में हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. अत्यधिक भीड़ के बीच लोगों को कई तरह की परेशानी भी होती है, लेकिन न तो इसे सही करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और न कमेटी के लोग. यहां न तो सफाई का बेहतर प्रबंधन है न ही पेयजल की समुचित व्यवस्था. न शौचालय है न ही यात्रियों के लिए कोई विश्रामागार. न वाहनों का कोई पड़ाव स्थल है और न ही सामानों के सुरक्षित रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था. बस भगवान भरोसे श्रद्धालु आते हैं और कठिनाइयों के बीच कुव्यवस्था की यादें लेकर जाते हैं. हद तो यह हो गयी कि अब श्रद्धालुओं के साथ चोरी, चेन कटिंग और पॉकेटमारी की घटना होने लगी है. स्थानीय लोगों की मानें तो यहां कई गिरोह सक्रिय हैं जो बाहर से पूजा के बहाने आते हैं और बड़ी सफाई से पॉकेट मारने और चेन काटने की घटना को अंजाम देते हैं. हाल के दिनों में ऐसी घटना लगातार होने के बावजूद सीसीटीवी का खराब पड़ा होना कमेटी और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.

कहते हैं सीओ

मंदिर परिसर में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए न सिर्फ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी, बल्कि सीसीटीवी कैमरे को भी जल्द ही ठीक किया जायेगा. पदाधिकारियों की ओर से अब लगातार मॉनिटरिंग भी की जायेगी.

सुमित कुमार आशीष, सीओ, सोनो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version