पांच महत्वपूर्ण ट्रेनाें के कोच में हुई वृद्धि

रेल यात्रियों को होगी सुविधा

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:05 PM
an image

झाझा. आगामी पूजा के दौरान रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त वातानुकूलित और स्लीपर श्रेणी के कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि अप-डाउन हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस के साथ एक अतिरिक्त शयनयान श्रेणी का कोच जोड़ा जायेगा. यह सुविधा हावड़ा से आगामी 09 अक्तूबर से 08 नवंबर तक और रक्सौल से आगामी 10 अक्तूबर से 09 नवंबर को तक चलने वाली उक्त ट्रेन में जारी रहेगी. अब यह ट्रेन 18 कोच की जगह 19 कोच के साथ चलेगी. अप-डाउन सियालदह-जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस के साथ एक अतिरिक्त शयनयान श्रेणी कोच जोड़ा जायेगा. यह सुविधा सियालदह से आगामी 01 से 02 नवंबर को और जयनगर से आगामी 02 नवंबर से 11 नवंबर तक चलनेवाली उक्त ट्रेन में जारी रहेगी. यह ट्रेन 19 कोच की जगह 20 कोच के साथ चलेगी. अप-डाउन कोलकाता-पटना-कोलकाता गरीबरथ एक्सप्रेस के साथ एक अतिरिक्त एसी-3 इकोनॉमी कोच जोड़ा जायेगा. यह सुविधा कोलकता से 08 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक और पटना से आगामी 09 अक्तूबर से 13 नवंबर तक चलनेवाली उक्त ट्रेन में जारी रहेगी. यह ट्रेन 11 कोच की जगह 12 कोच के साथ चलेगी. अप-डाउन कोलकाता-गाजीपुर-कोलकाता एक्सप्रेस के साथ एक अतिरिक्त एसी-3 इकोनॉमी कोच जोड़ा जायेगा. यह सुविधा कोलकता से 06 नवंबर से 27 नवंबर तक और गाजीपुर से 07 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक चलनेवाली उक्त ट्रेन में जारी रहेगी. यह ट्रेन 20 कोच की जगह 21 कोच के साथ चलेगी. अप-डाउन कोलकाता-गाजीपुर-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस के साथ एक अतिरिक्त एसी-3 इकोनॉमी कोच जोड़ा जायेगा.यह सुविधा कोलकता से आगामी 10 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक और गाजीपुर से आगामी 1ा अक्तूबर से 01 नवंबर तक चलनेवाली उक्त ट्रेन में जारी रहेगी. यह ट्रेन 20 कोच की जगह 21 कोच के साथ चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version