बरनार जलाशय के निर्माण की बढ़ी उम्मीद

क्षेत्र के सर्वाधिक महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल बरनार जलाशय परियोजना के निर्माण स्थल का डीएम अभिलाषा शर्मा ने बुधवार को निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:01 PM

सोनो. क्षेत्र के सर्वाधिक महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल बरनार जलाशय परियोजना के निर्माण स्थल का डीएम अभिलाषा शर्मा ने बुधवार को निरीक्षण किया. बुधवार दोपहर एडीएम सुभाषचंद्र मंडल व एसडीएम अभय तिवारी के साथ डीएम बटिया के कटहराटांड़ स्थित बरनार जलाशय निर्माण स्थल पर पहुंची और निर्माण स्थल व समीपवर्ती क्षेत्र का मुआयना किया. मौके पर उपस्थित बीडीओ मो मोइनुद्दीन व सीओ सुमित कुमार आशीष से कई जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिया. डीएम के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के कई पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे. प्रस्तावित डैम के निर्माण में उत्पन्न भूमि की बाधा सहित अन्य तमाम जानकारी के अलावे डीएम ने पदाधिकारियों से यह भी जानकारी प्राप्त की कि इस जलाशय के बनने पर कितनी भूमि सिंचित होगी और अन्य क्या लाभ मिल सकेंगे. वन विभाग को हस्तांतरित किए जाने वाली कितनी भूमि की व्यवस्था हुई व कितनी और भूमि का अधिग्रहण होना है इस पर भी चर्चा की गयी. भूमि अधिग्रहण को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. बटिया स्थित वन विभाग के विश्रामागार में उन्होंने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की और डैम निर्माण के लिए हुए कार्यों के संदर्भ में समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण की तकनीकी बाधाओं को दूर किया जायेगा और जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा कर लिया जायेगा.

निर्माण की बाधा दूर करने के लिए हुई बैठक

डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि सोनो प्रखंड में विकास योजनाओं के निरीक्षण के लिए भ्रमण के दौरान बरनार जलाशय निर्माण स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और वन विभाग को हस्तांतरित की जाने वाली आवश्यक भूमि की उपलब्धता सहित अन्य जानकारी प्राप्त की. निर्माण की बाधा दूर करने के लिए जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक की. ”

कटहराटांड़ बन सकता है सीएम का संभावित कार्यक्रम स्थल

सूत्र की मानें तो बरनार जलाशय परियोजना के निर्माण स्थल का निरीक्षण करने कटहराटांड़ पहुंची डीएम के जेहन में यह क्षेत्र सीएम के कार्यक्रम स्थल के रूप में भी आया. मिली जानकारी के अनुसार प्रगति यात्रा में सीएम के संभावित जमुई जिला के कार्यक्रम को लेकर डीएम के द्वारा इस स्थल को भी संभावनाओं की सूची में लिया गया है. संभावना जतायी जा रही है कि सीएम प्रगति यात्रा के दौरान यहां आ भी सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version