ठंड बढ़ने के साथ ही सदर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच गया. बढ़ते ठंड के कारण प्रत्येक दिन सदर अस्पताल के इमरजेंसी में तीन से चार ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
जमुई. बुंदाबांदी के साथ छह किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा के कारण ठंड में इजाफा हो गया है. तापमान में लगातार गिरावट बनी हुई है. ठंड बढ़ने के साथ ही बीमार पड़ने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ गयी है. हर उम्र के लोग बीमार हो रहे हैं इसमें 45 साल से अधिक आयु के लोग ज्यादा शामिल हैं. सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच गया. बढ़ते ठंड के कारण प्रत्येक दिन सदर अस्पताल के इमरजेंसी में तीन से चार ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. ऐसे लोगों का इलाज सदर अस्पताल में ही किया जा रहा है. जबकि ओपीडी में प्रतिदिन लगभग सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसमें काफी संख्या में डायरिया की शिकायत लेकर लोग पहुंच रहे हैं. इस संबंध में डॉ अभिषेक गौरव और डॉ मनीष कुमार ने बताया कि वर्तमान में सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित लोग ज्यादा पहुंच रहे हैं साथ ही सांस से संबंधित मरीज तथा निमोनिया से पीड़ित मरीज भी सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. चिकित्सक ने बढ़ते ठंड में लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की.
मंडल कारा में बंद एक बंदी की बिगड़ी तबीयत, भर्ती
जमुई. मंडल कारा में सजा काट रहे एक बंदी की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गया. जेल प्रशासन द्वारा बंदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया. बीमार बंदी लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के ऋषिकेश कुमार है. बताया जाता है कि ऋषिकेश एक मामले में मंडल कारा में सजा काट रहा था. सोमवार की सुबह ठंड के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद चिकित्सक ने बंदी की स्थिति सामान्य बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है