एनएचएम कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 23वें दिन भी रही जारी
समान काम समान वेतन लागू करने, एफआरएएस सिस्टम को हटाने, सीएचओ का कैडर निर्माण कर नियमितीकरण करने, सभी पंचायतों में हेल्थ बेलनेस सेंटर का निर्माण करने तथा पांच माह से बंद वेतन की भुगतान करने की मांग को लेकर एनएचएम, सीएचओ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 23वें दिन मंगलवार को भी जारी रही.
जमुई. समान काम समान वेतन लागू करने, एफआरएएस सिस्टम को हटाने, सीएचओ का कैडर निर्माण कर नियमितीकरण करने, सभी पंचायतों में हेल्थ बेलनेस सेंटर का निर्माण करने तथा पांच माह से बंद वेतन की भुगतान करने की मांग को लेकर एनएचएम, सीएचओ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 23वें दिन मंगलवार को भी जारी रही. मौके पर उपस्थित भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार में सम्पूर्ण बिहार में स्वास्थ्य की स्थिति बदहाल है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन भी नहीं और दूसरी तरफ संविदा पर बहाल कर्मियों को तीन टाइम एफआरएएस से उपस्थिति लागू करना विभाग का अव्यवहारिक निर्णय है. शिल्पा कुमारी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार एक ही पद पर काम करने वाली कर्मियों में असमान वेतन और आसमान तरीके से उपस्थिति बनाने के कारण घोर अराजकता है. उन्होंने बताया कि बीते 23 दिनों से हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक इस संबंध में सरकार द्वारा कोई सकारात्मक आदेश निर्गत नहीं किया जा सका है. बल्कि इसके विपरीत आंदोलनरत कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने एवं संविदा समाप्त करने का आदेश निर्गत किया जा रहा है जो काफी दुःखद एवं अलोकतांत्रिक कार्रवाई है. मौके, हुकुम सिंह, रितेश कुमार, इंद्रजीत वर्मा, मुकेश बंजारा सुनील कुमार, अदित्य छत्रपति, महावीर यादव, पूनम कुमारी, सुजाता कुमारी, नीलम कुमारी, ख़ुशबू कुमारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है