प्रतिनिधि, जमुई: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जमुई में कहा कि भारत में राम राज्य के आगाज को अब दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती. रामराज्य उसे कहते हैं जिसमें हर व्यक्ति को दायित्व बोध और कर्तव्य बोध हो. हम उस राम राज्य का बोध कर रहे हैं जिसमें भारत के सभी नागरिक के अंदर यह भाव पैदा हो कि हमें भारत माता का मस्तक सारी दुनिया में ऊंचा करना है. उन्होंने कहा कि जिस दिन हर इंसान के अंदर यह भाव पैदा हो जायेगा, भारत में उसी दिन राम राज्य का आगमन हो जायेगा. रक्षा मंत्री ने कहा कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार अपना प्रधानमंत्री मान लिया है. विश्व के लोगों ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है. दरअसल पहले चरण में जमुई लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को जमुई पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने लोगों की आंखों में धूल झोंक कर राजनीति नहीं की, बल्कि हमने लोगों की आंखों में आंखें डालकर राजनीति की. कोई हमारे घोषणा पत्रों को उठाकर देख ले. हमने जो भी बातें कहीं उसे पूरा करने का काम किया है. हमने धारा 370 समाप्त करने की बात कही थी, जैसे ही हमारी सरकार बनी हमें दोनों सदनों में बहुमत मिला, हमने चुटकी बजाकर धारा 370 को समाप्त कर दिया. हमने कहा था कि हम आयेंगे तो अयोध्या की धरती पर भव्य राम का मंदिर बनकर रहेगा और हमने वो करके दिखाया है. महिला पर अत्याचार होगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे: रक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ लोग भाजपा पर हमेशा से मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाते रहे हैं. मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि हमने कभी जिंदगी में जात-पात और मजहब की राजनीति नहीं की है. हम लोग केवल इंसाफ और इंसानियत की राजनीति करना जानते हैं. हम जब सरकार में आए तब हमने तीन तलाक समाप्त करने का काम किया है. रक्षा मंत्री ने लालू परिवार पर साधा निशाना: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा दिए जा रहे बयानों पर आश्चर्य होता है. उन्होंने कहा कि राजद के लोग यह कह रहे हैं कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो वह नरेंद्र मोदी को जेल में डाल देंगे. इस देश की जनता अपने प्रधानमंत्री को जेल में डालने की बात करने वालों को जवाब देगी. उनका यह सपना सपना ही रह जायेगा. जो लोग खुद चार्जशीटेड हो और अलग-अलग मामले में बेल लेकर घूम रहे हो, वह प्रधानमंत्री को जेल भेजने की बात कहते हैं. वहीं तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि नवरात्रि में मछली खाकर लोगों को क्या संदेश देना चाहते हैं. तेजस्वी यादव को जो खाना हो, वह खाएं, लेकिन उन्हें यह सब दिखाने की जरूरत क्या है. कुछ खास मजहब के लोगों को खुश करने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करने के लिए तेजस्वी यादव ने यह स्टंट किया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि लालू यादव को ऐसे लोगों को संभालना चाहिए. चिराग एनडीए की पिच के हिट मशीन, जितनी जरूरत होगी उतना रन बनायेंगे: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रामविलास पासवान को याद किया और कहा कि इससे पहले मैं जमुई में तीन बार सभाएं कर चुका हूं, लेकिन तीनों बार रामविलास पासवान मेरे साथ थे. जब मैं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष था. उस वक्त मेरे ही अनुरोध पर रामविलास पासवान एनडीए में शामिल हुए थे. आज वह हमारे बीच नहीं है, उनकी कमी हमें बहुत खल रही है. चिराग एनडीए के पिच पर हिट मशीन है, एनडीए को जितने रनों की जरूरत पड़ेगी, चिराग वह सभी रन बनाने की क्षमता रखते हैं. रामविलास पासवान ने जो भी सपना देखा था चिराग पासवान उसे निश्चित रूप से साकार करेंगे. सभा के दौरान उप मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री हरि सहनी, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, लोजपा बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे. चारा खाने वाले लोग मछली और मटन खाने लगे, यह आश्चर्यजनक : सम्राट उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस देश को एक ऐसे प्रधानमंत्री की आदत हो गयी थी, जिसका स्विच जब तक कोई श्रीमती गांधी नहीं दबाती थी, तब तक प्रधानमंत्री बोलते नहीं थे, लेकिन आज देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसके नेतृत्व में भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. डिप्टी सीएम ने लालू परिवार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि चल रहा है तो उनका बेटा हेलीकॉप्टर में बैठकर मछली खा रहा है. लालू यादव का परिवार ना तो मछली और ना ही मटन खाने वाला है, ये लोग तो चारा खाने वाले लोग हैं. पर यह मछली और मटन पर कैसे आ गई यह जानकर मुझे हैरानी हो रही है. राजद के लोग नौजवानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव जब 1990 से लेकर 2005 तक मुख्यमंत्री रहे, तब उन्होंने बिहार में मात्र 95 हजार लोगों को नौकरी दी. राजद ने 15 साल में 95 हजार लोगों को नौकरी दी. जबकि एनडीए की सरकार ने 2005 से लेकर 2020 तक 7.5 लाख लोगों को नौकरी दी गयी. 2025 तक में हम लोगों को 10 लाख सरकारी नौकरी दे चुके होंगे. हमलोगों ने बालू माफिया, जमीन माफिया को चिह्नित कर लिया है और इसके लिए कानून बनाकर बिहार विधानसभा से पारित भी कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव के बाद या तो सभी बालू माफिया, भू माफिया जेल में बंद होंगे या उन्हें बिहार छोड़कर जाना पड़ेगा. नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना अत्यंत जरूरी: चिराग इस दौरान निवर्तमान सांसद चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना बहुत जरूरी है. पीएम मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया है. आज से पहले कोई नहीं जानता था कि भारत की अर्थव्यवस्था कितने नंबर पर है, लेकिन पिछले 10 सालों में देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था विश्व में पांच बड़े अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गयी है. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार का यह लक्ष्य है कि अगले 5 सालों में इस देश की अर्थव्यवस्था को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. उन्होंने कहा कि जब-जब इस क्षेत्र के लोगों को जरूरत पड़ी है. राजनाथ सिंह अभिभावक के रूप में इस क्षेत्र के लिए खड़े रहे हैं.
भारत का मस्तक दुनिया में करना है ऊंचा : रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जमुई में कहा कि भारत में राम राज्य के आगाज को अब दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement