Jamui News : किसानों को दी गयी उन्नत खेती की जानकारी
खरीफ महाअभियान के तहत प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण, उत्पादन सह वितरण कार्यक्रम का आयोजन
अलीगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में गुरुवार को खरीफ महाअभियान 2024 के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रशांत कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने किसानों को जैविक खेती करने व जैविक खाद-बीज प्रयोग करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि किसानों को समृद्ध बनाने को लेकर सरकार द्वारा कई योजना चलायी जा रही है. आप जागरूक रहकर इन योजना से लाभ उठाएं. कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किसानों को फसलों को लगाने के साथ-साथ खेती से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी. खेती के घाटे को पूरा करने को लेकर पारंपरिक खेती के साथ-साथ मिश्रित खेती जैसे मछली पालन, बतख पालन, गो पालन, मुर्गी पालन के अलावा पाली शेड लगाकर ब्रोकली, फल-फूल आदि का उत्पादन करते हुए आमदनी दोगुनी करने के बारे में जानकारी दी गयी. खरीफ फसल में धान की सीधी बुआई, जीरो टिलेज, वैज्ञानिक तरीके से खेती करने, कीड़े-मकोड़े से बचाव को लेकर किस प्रकार की कीटनाशक दवाओं का और कितनी मात्रा में प्रयोग करना है, इसकी जानकारी दी. साथ ही दलहन, तेलहन की खेती की तकनीक, कम भूमि में पैदावार व उत्पादन बढ़ाने के बारे में बताया. किसानों को जीरो टिलेज व श्री विधि से धान की खेती करने के तरीके पर भी जानकारी दिया गया. इसके साथ ही किसानों को खरीफ फसल में धान, मक्का सहित कई प्रकार की फसल के उत्पादन व रोग, कीट व्याधि से बचाव के साथ नई तकनीक के बारे में भी जानकारी विस्तार से दी गयी. वहीं जिला से आये निदेशक द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा भी किसानों को उद्यान सहित कृषि विभाग की विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्होंने बताया कि इस तरह की शिविर सभी प्रखंडों में लगाया जायेगा और किसानों को उन्नत तरीके से खरीफ फसलों की खेती करने के साथ-साथ उन्हें अनुदानित दर पर उन्नत बीज सहित अन्य सामग्री भी उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर कृषि कॉर्डिनेटर अनिल कुमार, किसान सलाहकार शशिभूषण कुमार, अवधेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रोहित कुमार, किसान मुकेश कुमार, सुबोध महतो, सरवन महतो, शैला देवी, लक्ष्मी देवी, पारो देवी, कुंती देवी, विजय कुमार, तुलसी महतो, अबोध कुमार सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है