नुक्कड़ नाटक कर एड्स से बचाव की दी जानकारी

स्वामी विवेकानंद नर्सिंग स्कूल सिमुलतला के छात्र-छात्राओं ने रविवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर एड्स के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए रैली निकाली व शहर के कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:18 PM

झाझा . स्वामी विवेकानंद नर्सिंग स्कूल सिमुलतला के छात्र-छात्राओं ने रविवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर एड्स के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए रैली निकाली व शहर के कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. छात्र-छात्राओं ने रेफरल अस्पताल परिसर, मुख्य बाजार ,पुरानी बाजार स्थित गांधी चौक समेत कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को यौन संक्रमित रोगों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उपस्थित सदस्यों ने नाटक व संगीत के माध्यम से बताया कि एड्स कैसे खतरनाक बीमारी है. इससे कैसे बचा जा सकता है. छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि कैसे हम एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं और अपने दिनचर्या को नियमित रख सकते हैं. विद्यालय के निदेशक रितेश कुमार ने बताया कि लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम का होना जरूरी है. साथ ही लोगों में शिक्षा पर जानकारी भी होगी. मौके पर उक्त विद्यालय के अंजली कुमारी, रजनी कुमारी, ज्योति कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version