झाझा. शहर स्थित रिटायर कॉलोनी के स्व शिवनंदन झा टाउन हॉल में शनिवार को आदर्श सेवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार ने यूथ एक्सपो का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ प्रभारी मनीष कुमार, निशांत रंजन, अरविंद कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता शिवशंकर प्रसाद साहू, डॉ श्यामसुंदर दीनबंधु, ज्ञान प्रकाश, आशीष कुमार, लाल बाबू ने सम्मिलित रूप से मां गायत्री मंत्र गाकर व दीप प्रज्वलित कर किया. मंच का सफल संचालन अविनाश तिवारी ने किया. इस दौरान उपस्थित बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ समन्वयक मनीष कुमार ने कहा कि वर्तमान में युवाओं में भटकाव हो गया है. इससे युवाओं को निकलना होगा. युवाओं को स्वामी विवेकानंद, एपीजे अब्दुल कलाम, पूज्य गुरुदेव जैसे महापुरुषों से सीख लेनी चाहिए, ताकि वे भी आगे चलकर मजबूत बन सकें. इस दौरान गायत्री महामंत्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इसके साथ ही उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवाओं को अंदर से मजबूत होना निहायत ही जरूरी है. इसके लिए नियमित रूप से 20 मिनट तक गायत्री मंत्र जपने का संकल्प लें. मौके पर निशांत रंजन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के चार सूत्र जैसे साधना, स्वाध्याय ,संयम, सेवा को जीवन में धारण करना चाहिए. इससे ना सिर्फ आपके मन का भटकाव कम होगा, बल्कि आपको जीवन में आगे बढ़ने में सहूलियत भी होगी. आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार ने उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विगत पांच वर्षों से निरंतर नि:शुल्क बाल संस्कारशाला चलाया जा रहा है. इस संस्कारशाला द्वारा अश्लीलता निवारण, नशा मुक्ति अभियान जैसे सामाजिक, आध्यात्मिक विचार क्रांति अभियान को लाने का काम जारी है. इन युवाओं को सही दिशा और दशा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. मौके पर मनोज कुमार,रामलखन बरनवाल, बमशंकर बरनवाल, नरेंद्र कुमार ,मनीष कुमार, विशाल कुमार, नितीश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है