छात्र- छात्राओं को दी गयी कौशल की जानकारी

प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बोडवा व बैजला प्लस-टू विद्यालय में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:59 PM
an image

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बोडवा व बैजला प्लस-टू विद्यालय में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया. ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड व जागृति के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर प्रशिक्षक नेहा कालबांडे ने किशोर- किशोरियों के संचार कौशल व्यवहार आधारित भेदभाव, स्वयं निर्णय लेने की क्षमता, खेलकूद के माध्यम से जीवन कौशल व्यवहार व भेदभाव पर विशेष जानकारी उपस्थित छात्र- छात्राओं को दी. कार्यक्रम में बोड़बा विद्यालय प्रधानाध्यापक रामदेव यादव, बैजला विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवाशीष कुमार, ममता के जिला समन्वयक अमन कुमार, ब्लॉक सुपरवाइजर वरुण कुमार, मेराज खान, करण कुमार, राजेश कुमार, सुखदेव प्रसाद, नीतीश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version