12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल व सड़क दुर्घटना से बचाव की दी गयी जानकारी

प्रखंड के तमाम सरकारी विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के तहत विद्यालयी बच्चों से मॉक ड्रिल अभ्यास कराकर रेल व सड़क दुर्घटना से बचाव के उपाय की जानकारी विद्यालय प्रबंधन के शिक्षकों द्वारा दी गयी

गिद्धौर. प्रखंड के तमाम सरकारी विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के तहत विद्यालयी बच्चों से मॉक ड्रिल अभ्यास कराकर रेल व सड़क दुर्घटना से बचाव के उपाय की जानकारी विद्यालय प्रबंधन के शिक्षकों द्वारा दी गयी. इस मौके पर विद्यालय प्रधान व फोकल शिक्षक के द्वारा विद्यालय स्तर पर रेल व सड़क दुर्घटना के खतरे व बचाव से संबंधित सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के बीच मॉकड्रिल अभ्यास करवाया गया. वहीं विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा बाल प्रेरक के रूप में चयनित बच्चों से इस प्रशिक्षण के माध्यम से अपने विद्यालय व गांव में इसे लेकर लोगों को जागरूक करने की बात कही गयी. वहीं विद्यालय में रेल व सड़क दुर्घटना जागरूकता दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को रेल व सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए शपथ भी दिलायी गयी. रेल, सड़क दुर्घटना के खतरे व उससे तत्क्षण बचाव का प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा इससे संबंधित समझ विकसित करने व उनसे निबटने की क्षमता का विकास करने का विद्यालय बच्चों में जानकारी दे उन्हें जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम से जुड़े संबंधित विद्यालयों में विद्यालय प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्रा, संजय रजक, युगल किशोर रजक, रंजीत राम, कैलाशपति यादव, अवधेश कुमार पप्पू व अन्य फोकल शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि सड़क दुर्घटना से बचाव के लिये हमें हमेशा सड़क के बायीं ओर चलाना चाहिए. वाहन चलाते वक्त हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाना चाहिए. वाहन की अधिकतम और न्यूनतम गति को ध्यान में रखकर वाहन चलाना चाहिये वहीं ट्रैफिक व जेब्रा क्रॉसिंग पर सिग्नल देखकर ही आगे बढ़ने सहित अन्य कई जरूरी सलाह देकर विद्यालय के बच्चों को जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें