Loading election data...

अस्पतालों से सुरक्षा व संस्थागत उपाय की मांगी गयी जानकारी, गूगल पर भरना होगा फॉर्म

कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ हुई घटना पर सर्वोच्च न्यायालय के संज्ञान के बाद स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:29 PM

प्रतिनिधि, जमुई. कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ हुई घटना पर सर्वोच्च न्यायालय के संज्ञान के बाद स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गयी है. न्यायालय के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई में जुटी है. अस्पतालों की सुरक्षा परिस्थितियों व संस्थागत उपायों को गूगल सीट पर अपलोड किया जायेगा. सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों के प्रमुख गूगल सीट में ऑनलाइन जानकारी अपलोड करेंगे. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव आदित्य प्रकाश ने राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल व सभी सिविल सर्जन सहित आठ मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को पत्र भेजकर निर्देश जारी किया है. जिसमें कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल कोलकता में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ हुई अमानवीय घटना पर स्वत: संज्ञान लिए जाने के बाद सभी अस्पतालों में सुरक्षा परिस्थितियों और इस पर संस्थागत उपायों से संबंधित विवरणी को ऑनलाइन मोड में गूगल फॉर्म-सीट में अपलोड किया जाना है. इसके लिए भारत सरकार के पत्र के साथ क्यूआर कोड दिया गया है. क्यूआर कोड को स्कैन करने पर गूगल सीट ओपन होगा. गूगल सीट की सभी कॉलम संबंधित चिकित्सीय संस्थान के प्रधानों के द्वारा भरा जायेगा. दो दिनों के अंदर में पूर्ण रूप से गूगल सीट भरकर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है ताकि, समय से सर्वोच्च न्यायालय को अपेक्षित जानकारी उपलब्ध करायी जा सके.

ऑनलाइन जानकारी अपलोड करने के लिए विभाग ने जारी किया स्कैनर –

अस्पतालों की सुरक्षा परिस्थिति व संस्थागत उपायों से जुड़ी जानकारी भरने के लिए जारी किए गए क्यूआर कोड से ओपेन होने वाले फॉर्म दो सेक्शन में है. ए और बी सेक्शन में जानकारी भरकर गूगल सीट को ऑनलाइन अपलोड करना है. सेक्शन ए में संस्थान के नाम, संस्थान का प्रकार, प्रमुख का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पता, राज्य का नाम भरना है. सेक्शन बी में सुरक्षा परिस्थितियों व संस्थागत उपायों के बारे में जानकारी देनी है.

विभाग से मिले निर्देश के अनुरूप कार्रवाई की जा रही है. गूगल सीट में अस्पतालों की सुरक्षा व उपायों के बारे में जानकारी संस्थान प्रमुखों को अपलोड करना होगा.

– डॉ कुमार महेंद्र प्रताप, सिविल सर्जन, जमुईB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version