23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई के हमले में घायल छोटे भाई की इलाज के दौरान मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनकियारी पंचायत के हड़वापहड़ी कोरिया में बीते 25 अक्टूबर को दो भाईयों के बीच हुए हिंसक झड़प में घायल छोटे भाई योगेंद्र यादव (43) की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनकियारी पंचायत के हड़वापहड़ी कोरिया में बीते 25 अक्टूबर को दो भाईयों के बीच हुए हिंसक झड़प में घायल छोटे भाई योगेंद्र यादव (43) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि विगत 25 अक्टूबर को घरेलू विवाद में बड़ा भाई जागेश्वर यादव ने छोटे भाई योगेंद्र यादव के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस घटना में योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों द्वारा इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया था. सदर अस्पताल से उसे फिर पटना रेफर किया गया. करीब एक पखवाड़े तक उसका पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज हुआ पर उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. परिजन उसे झाझा ले आए और रेफरल अस्पताल झाझा में एडमिट कर दिया जहां सोमवार देर शाम उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. एसआई मनकेश्वर प्रसाद व एसआई विशाल कुमार सिंह पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. वहीं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया है कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें