सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने एंबुलेंस से कूदकर भागने का किया प्रयास
सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर अवस्थित मांगोंबंदर पुल के समीप सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
खैरा. सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर अवस्थित मांगोंबंदर पुल के समीप सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान एंबुलेंस के द्वारा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, तभी घायल ने एंबुलेंस से कूद कर भागने का भी प्रयास किया. हालांकि बाद में डायल 112 की टीम के द्वारा उसे पकड़ कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया है. घायल की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के बंधौरा गांव निवासी सुनील मांझी, पिता गणेश मांझी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि गणेश अपने दो अन्य साथियों के साथ एक बाइक पर खैरा की तरफ आ रहा था. तीनों युवक शराब के नशे में धुत था. इस दौरान जब हम मांगोबंदर पुल के पास से गुजर रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह दुर्घटना का शिकार हो गए. हालांकि तीनों में से एक युवक पहले ही वहां से भाग निकला. जबकि एक अन्य घायल को इलाज के सदर अस्पताल में भेजा गया है, जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है