जमुई.
शराब अधिनियम मामले में मंडल कारा के एक बंदी की तबीयत शुक्रवार को बिगड़ गया. जेल प्रशासन द्वारा उक्त बंदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा बंदी की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. बंदी खैरा थाना क्षेत्र का सिंगारपुर गांव निवासी टिंकू मांझी है. बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व शराब अधिनियम मामले के तहत टिंकू मांझी को मंडल कारा में बंद किया गया था. शुक्रवार को सांस लेने में दिक्कत की समस्या होने पर सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. फिलहाल बंदी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.घरेलू विवाद में युवती ने खाया सल्फास, भर्ती
जमुई.
सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव में गुरुवार को घरेलू विवाद में एक युवती ने सल्फास की गोली खा ली. युवती की तबीयत बिगड़ने पर परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. युवती अमरथ गांव निवासी रामदेव महतो की पुत्री को लेकर रानी कुमारी है. बताया जाता है कि रानी का अपने भाई-बहन के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और इसी बात को लेकर घर में परिवार वालों द्वारा डांट फटकार लगायी गयी थी. इससे नाराज होकर युवती ने सल्फास की गोली खा ली. इलाज के बाद चिकित्सक ने युवती की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.घरेलू विवाद में महिला ने खाया यूरिया
जमुई.
गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के कुंधुर गांव में गुरुवार को घरेलू विवाद से नाराज महिला ने घर में रखा यूरिया खा लिया. महिला की तबीयत बिगड़ने में परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. महिला कुंधुर गांव निवासी हरेराम रजक की पत्नी सीमा देवी है. परिजन द्वारा बताया गया कि महिला का अपना पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. नाराज महिला ने घर में रखा यूरिया खा लिया. जब महिला की तबीयत बिगड़ने लगी तब परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. इलाज के बाद चिकित्सक ने महिला की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है