13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीईओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश

सही समय पर मानदेय भुगतान का विभागीय आदेश नहीं मानने पर कार्रवाई

जमुई. शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार ने बीपीएमयू व आधार ऑपरेटर का मानदेय भुगतान सही समय पर नहीं करने के मामले में डीईओ राजेश कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार ने इसे लेकर 15 अक्तूबर को पत्र जारी करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की है. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित साप्ताहिक बैठक में वेतन भुगतान से संबंधित समीक्षा की जाती है. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को बार-बार निर्देश दिया गया है कि जिला अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मियों के वेतन या मानदेय का भुगतान प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में कर दिया जाये. सितंबर के वेतन भुगतान की समीक्षा 8 अक्तूबर को की गयी थी और उस दिन भी जिले के कुछ कर्मियों के वेतन व मानदेय का भुगतान लंबित पाये जाने पर संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को पुनः नौ अक्तूबर तक भुगतान कर देने का निर्देश दिया गया था. 15 अक्तूबर को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में पाया गया कि जमुई जिले के बीपीएमयू का मानदेय भुगतान व आधार ऑपरेटर का मानदेय भुगतान अब तक लंबित है. अपर सचिव संजय कुमार ने कहा कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद उक्त कर्मियों का वेतन, मानदेय भुगतान समय से नहीं करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी जिम्मेदार हैं और उन पर विभागीय कार्रवाई चलाने के अनुशंसा की जाती है. इस बारे में जब जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार से बात करने की कोशिश की गयी, तो उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें