मुख्य सचिव ने विकास कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश
प्रदेश के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर माध्यम से केंद्र सरकार अंतर्गत बड़ी परियोजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन पर चर्चा की.
जमुई. प्रदेश के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर माध्यम से केंद्र सरकार अंतर्गत बड़ी परियोजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन पर चर्चा किया. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि इस दौरान चीफ सेक्रेटरी ने कई तरह के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों और जिलों से प्राप्त प्रस्तुतीकरण और रिपोर्ट का अवलोकन किया और कार्यों में तीव्र गति लाने पर बल देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरे करें. इस दौरान जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने भी अपने कार्यालय में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक में भाग ली. जिलाधिकारी ने सरकारी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, उप समाहर्ता भूमि सुधार, जिला योजना पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है