असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने की दी हिदायत

त्योहारों को लेकर सोनो थाने में गुंडा परेड

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 10:57 PM
an image

सोनो. दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे आगामी पर्व में शांति और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस लगी हुई है. इसी क्रम में सोमवार को झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार और झाझा पुलिस निरीक्षक सह सोनो थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा के समक्ष गुंडा परेड हुआ. परेड में शामिल लगभग एक दर्जन लोगों को एसडीपीओ ने किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि में शामिल नहीं होने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के गैर कानूनी कार्य से दूर रहना होगा, अन्यथा आगे परेशानी होगी. थाना आये लोगों से इस संदर्भ में बांड भी भरवाया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी पर्व में शांति व्यवस्था में खलल न हो इसके लिए हम कई स्तर पर काम कर रहे हैं. इसी में एक योजना के तहत थाना क्षेत्र के गुंडा सूची में दर्ज कुल 29 लोगों को तीन दिन पूर्व ही थाना आने के लिए नोटिस भेजा गया था. इसमें आधे से अधिक लोग अब अन्य प्रदेशों में काम कर अपनी जीविका चला रहे हैं. शेष दस लोग थाना में परेड के लिए आये, जबकि दो लोग परेड के बाद आये. सबों से उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली गयी और उन्हें असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गयी. रंगदारी, लूट, डकैती, शराब तस्करी जैसे मामले में कभी संलिप्त रहे लोगों का नाम गुंडा सूची में शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version