समय सीमा के भीतर दायित्वों काे पूरा करने का निर्देश

मुख्य सचिव ने की कार्यों की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 9:39 PM

जमुई. जिले में चल विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने के मद्देनजर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिये. डीएम अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया. मुख्य सचिव ने भवन निर्माण विभाग, उद्योग विभाग, ऊर्जा विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पर्यटन विभाग तथा योजना एवं विकास विभाग के प्रगति प्रतिवेदन को देखा और कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने मौजूद विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर दायित्वों का निर्वाहन किये जाने को कहा. इसके साथ ही सभी विभागीय पदाधिकारियों को विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. डीएम ने मौके पर सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गति देने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया. कहा कि किसी भी सूरत में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी समेत सभी संबंधित पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंस में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version