जमुई. जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र स्थित श्रम भारती खादीग्राम परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान करने का मामला सामने आया है. कुछ असामाजिक तत्वों ने पान-गुटखा खाकर प्रतिमा पर थूक दिया, जिससे स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है. घटना की सूचना मिलते ही गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे और प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. बरहट थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रतिमा को साफ करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर दोषियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि यह प्रतिमा दो वर्ष पूर्व महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी द्वारा अनावरण की गई थी. सर्व सेवा संघ के संजीव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. बरहट थाना अध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि प्रतिमा की सफाई करवा दी गई है और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. स्थानीय लोगों ने प्रतिमा की सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है