24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मई तक किया जायेगा बीमा योजना का नवीनीकरण

बैंक अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर बनायी गयी रणनीति

जमुई. जीविका के सोनो कार्यालय में मंगलवार को जीविका और बैंकर्स के बीच समन्वय बैठक हुई. इस दौरान बीमा नवीनीकरण (रिन्युअल) को लेकर चर्चा कर इसपर रणनीति बनायी गयी. इस बाबत जीविका डीपीएम संजय कुमार ने बताया कि बीमा सुरक्षा उत्सव (15 मई से 30 जून तक) के तहत जीविका दीदियों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का रिन्युअल कराया जाना है. बीमा रिन्युअल का कार्य 31 मई तक किया जाना है. इसे लेकर बैठक में बीमा रिन्यूअल एवं नए सदस्यों का बीमा से जुड़ाव व इसकी प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से चयनित स्थलों पर कैंप लगाने को लेकर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि जीविका समूह की वैसी दीदियां, जिनकी पहुंच बैंक तक नहीं हो पा रही है, उन स्थानों पर कैंप लगाकर बीमा कराया जाएगा. डीपीएम ने कहा कि जमुई में करीब ढाई लाख दीदियां जीविका समूह से जुड़ी हुई हैं, जिनका बीमा रिन्युअल कराया जाना है. इनके लिए हमारे सभी स्टाफ एवं कैडर्स को इस कार्य के लिए लगाया गया है. जीविका के द्वारा प्रखंडवार डाटा तैयार किया जा रहा है. साथ ही 30 मई तक सभी प्रखंडों में ड्राइव चलाकर जीविका दीदियों व उनके परिवारों का बीमा रिन्यूअल व नये सदस्यों को बीमा योजना से जुड़ाव के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके लिए सभी बैंकों का सहयोग जरूरी है, तभी हम इस लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे. गौरतलब है कि जमुई जिला में जीविका को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एक लाख 46 हजार 980 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत एक लाख 46 हजार 915 बीमा करने का लक्ष्य निर्धारित है. मौके पर जीविका सूक्षम वित्त प्रबंधक बीरेंद्र शर्मा, संचार प्रबंधक सुनीता कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक धर्मवीर कुमार, मनीष चंचल, सामुदायिक समन्वयक देवरतन कुमार, संजय कुमार, सिधेश्वर साह, विवेक कुमार, शंभू कुमार, मनीष कुमार, वरूण कुमार, श्रवण कुमार, संतोष कुमार , राजीव कुमार, लेखपाल हरेराम प्रसाद समेत एसबीआइ, डीबीजीबी एवं यूको बैंक के अधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें