इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज से
जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज मैदान में सोमवार से मुंगेर विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जायेगा.
जमुई. जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज मैदान में सोमवार से मुंगेर विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जायेगा. जानकारी देते हुए केकेएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ चंद्रमा सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ 21 अक्तूबर सोमवार को किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल सात कॉलेज की टीम भाग ले रही है. उद्घाटन मैच आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर व जेआरएस कॉलेज जमालपुर के बीच खेला जायेगा. 22 अक्तूबर को डीएसएम कॉलेज झाझा व कोशी कॉलेज खगड़िया के बीच मुकाबला होगा, 23 अक्तूबर को आरएस कॉलेज तारापुर व केडीएस कॉलेज परबत्ता के बीच मुकाबला होगा. केकेएम कॉलेज की टीम की सीधे सेमीफाइनल में इंट्री होगी. पहली सेमीफाइनल 24 अक्तूबर को जबकि दूसरी सेमाफाइनल 25 अक्तूबर को खेला जायेगा और फाइनल मैच 26 अक्तूबर को खेला जायेगा. विजेता टीम को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जायेगा. टूर्नामेंट के सफल संचालन को लेकर केकेएम कॉलेज खेल परिषद के अध्यक्ष के रूप में डा सत्यार्थ प्रकाश का चयन किया गया है. जबकि सचिव के रूप में डॉ अनिंद्य सुंदर पोली व रणविजय सिंह का चयन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है