सोनो की सड़क पर रुक-रुक कर लगता रहा जाम

मकर संक्रांति को ले सोमवार को सर्वाधिक भीड़ उमड़ी. चौक से सोनो बाजार की ओर आने वाली सड़क के अलावे मुख्य बाजार की सड़क पर रुक रुक कर जाम लगता रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:18 PM

सोनो. मकर संक्रांति को ले सोमवार को सर्वाधिक भीड़ उमड़ी. चौक से सोनो बाजार की ओर आने वाली सड़क के अलावे मुख्य बाजार की सड़क पर रुक रुक कर जाम लगता रहा. शाम तक बाजार में खरीदारी होती रही. आलम यह था कि तिलकुट की दुकानों पर तिलकुट नहीं मिल पा रहा था. सब्जियों की दुकानों पर सर्वाधिक मांग फूल गोभी, मटर, टमाटर व आलू की थी. बढ़ती मांग के कारण इनकी कीमत में भी उछाल हुआ. आम दिनों में 10 से 20 रुपये के बीच बिकने वाला फूल गोभी सोमवार को 25 से 40 रुपये में बिक रही थी. वहीं दूसरी ओर तिलकुट के भी भाव बढ़ गए. 150 से 180 रुपये प्रति किलो बिकने वाले तिलकुट की कीमत सोमवार को 200 से 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी. लाखों रुपए के कारोबार से व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे.

सोमवार को सोनो बाजार में कीमत

फूलगोभी: 25 से 50 रुपये प्रति फूलगोभी.

टमाटर : 20 से 40 रुपये प्रति किलो.

मटर छीमी : 50 से 70 रुपये किलो.

चीनी वाला तिलकुट: 200 रुपये प्रति किलो.

खोवा का तिलकुट: 280 रुपये प्रति किलो.

गुड़ का तिलकुट: 230 से 250 रुपये प्रति किलो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version