झाझा. आरपीएफ डीआइजी लुइस अमुथर ने मंगलवार को झाझा पहुंचकर मेमू कारशेड में रखी जली बोगी व आरपीएफ पोस्ट कार्यालय का निरीक्षण किया. सबसे पहले मेमू कारशेड में पहुंचकर बीते दिनों किऊल रेलवे स्टेशन पर पटना-झाझा मेमू ट्रेन की जली महिला बोगी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कई गंभीर मुद्दे पर भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जली बोगी में पायी गयी शराब की बोतल पर भी चर्चा की. इसके बाद उन्होंने आरपीएफ पोस्ट पर जाकर आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थित सहायक कमांडेंट एचएन राम को रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा करने व उपस्थित आरपीएफ पदाधिकारी व जवानों को ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए अपनी ड्यूटी निर्वहन करने की बात कही. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के साथ सुरक्षा पर भी बातचीत की. मीडिया से बात करते हुए डीआइजी ने कहा कि रेलवे रैक की जलने की सूचना मिली थी. इसके निरीक्षण के लिए हमलोग मेमू कारशेड आये. हमलोगों ने जली बोगी का एक-एक हिस्से का निरीक्षण किया. यह बात पता करने का प्रयास किया कि आखिर आग कैसे लगी. हालांकि अभी जांच चल रही है. इसका पता नहीं चल पाया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जली महिला बोगी में पायी गयी शराब की बोतल की भी जांच की जा रही है. आखिर वह शराब की बोतल यहां कैसे आयी. इसकी जांच चल रही है. अभी किसी निष्कर्ष पर हम लोग नहीं पहुंचे हैं. मौके पर दानापुर मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ए पंडा, अभियंता संजीव कुमार, सहायक कमांडेंट एचएन राम के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है