प्रसूता की मौत मामले में गठित टीम ने शुरू की जांच
रेफरल अस्पताल का मामला
झाझा. रेफरल अस्पताल में शुक्रवार देर संध्या छापा पंचायत अंतर्गत कोड़वाडीह गांव निवासी विलास कुमार की 25 वर्षीय पत्नी संजू कुमारी की मौत हो गयी थी. प्रसूता की मौत के मामले में गठित टीम ने जांच शुरू कर दी है. जांच टीम में शामिल रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ नबाब, डॉ सादिया अनवर के अलावा अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार ने हर एक बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. चिकित्सा प्रभारी डॉ सिंह ने बताया कि रेफरल अस्पताल में प्रसूता की मौत एक गंभीर मामला है. इसे लेकर हमने तुरंत जांच टीम गठित की थी. जांच टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि प्रसूता के एडमिट होने से लेकर शव डिस्पोजल तक की जांच होगी. इसमें जो भी दोषी पाये जाएंगे. उनके उपर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि रोस्टर के अनुसार चिकित्सक के रूप में डॉ बीके राय, जबकि ए ग्रेड परिचारिका के रूप में शिल्पी कुमारी व सुलेखा कुमारी की ड्यूटी लगी थी. लेकिन सुलेखा कुमारी की जगह सुमित्रा कुमारी कार्य कर रही थी. जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है