18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा लक्ष्मीनारायण पूजनोत्सव में शामिल होने के लिए लोगों को दिया न्यौता

प्रखंड क्षेत्र के महेश्वरी में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले बाबा लक्ष्मीनारायण पूजा महोत्सव में क्षेत्र वासियों को शामिल होने को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैंकड़ों युवा बुधवार को बाइक पर सवार होकर आमंत्रण देने निकले.

श्रद्धा. सैकड़ों युवा बाइक से दर्जन भर गांवों को किया भ्रमण, महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग लेते हैं भाग

सोनो. प्रखंड क्षेत्र के महेश्वरी में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले बाबा लक्ष्मीनारायण पूजा महोत्सव में क्षेत्र वासियों को शामिल होने को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैंकड़ों युवा बुधवार को बाइक पर सवार होकर आमंत्रण देने निकले. बाइक आमंत्रण टीम को मुखिया अवधेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी महेश पांडेय, चंद्रकांत पांडेय, प्रदीप पांडेय, संतोष पांडेय सहित अन्य पंडितों ने वेद मंत्रोच्चार किया. बता दें कि महेश्वरी में बाबा लक्ष्मी नारायण का वार्षिक पूजनोत्सव अहोरात्रि बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित किया जाता है. बाबा की पूजा में शामिल होने आये श्रद्धालुओं का महेश्वरी के लोगों द्वारा यथा संभव आतिथ्य सत्कार किया जाता है. इस वार्षिकोत्सव में शामिल होने हेतु महेश्वरी गांव वासियों द्वारा लोगों को आमंत्रित करने की प्रथा चली आ रही है इसी के तहत आमंत्रण यात्रा निकाली गयी है. गांव के सैकड़ों युवा बाइक से बाबा लक्ष्मीनारायण का जयकारा लगाते हुए महेश्वरी से प्रस्थान किये और चरकापत्थर, अगहरा, झुंडों, मांगोबंदर, धौबघट, गिद्धौर, झाझा, सोनो, चुरहेत होते हुए पुनः महेश्वरी पहुंचे. आमंत्रण यात्रा में निकले युवाओं का जत्था जगह-जगह रुककर लोगों को बाबा के वार्षिकोत्सव में शामिल होने का न्यौता दिया.

बाबा लक्ष्मीनारायण के लगते रहे जयकारे

जत्थे में शामिल युवकों में गजब का जोश था. युवक बाबा लक्ष्मीनारायण का पीला झंडा हाथ में व वाहन पर लगाकर जयकारे लगा रहे थे. आमंत्रण जत्था में पूजा समिति के सदस्य देवानंद सिंह, पांडव सिंह, चुन्नू सिंह, अमरेश सिंह, दीपक शर्मा, अजीत पांडेय, संयोजक राजेश पांडेय, गोपीकान्त पांडेय, नीतीश कुमार, गोलू सिंह, सीटू कुमार, सिद्धार्थ कुमार, नीरज कुमार, मनीष कुमार, मिथलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल थे.

विशेष पूजनोत्सव को लेकर महेश्वरी गांव सज-धज कर हुआ तैयार

शुक्रवार को महेश्वरी में आयोजित बाबा लक्ष्मीनारायण वार्षिक पूजनोत्सव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. पूजनोत्सव को लेकर बाबा मंदिर सहित पूरा महेश्वरी गांव सज कर तैयार है. पूरे गांव में हर और साफ-सफाई नजर आ रही है. मंदिर को भी आकर्षक ढंग से रंग-रोगन किया गया है. श्रद्धालुओं को पूजा करने में किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिए कतारबद्ध होकर पूजा की व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालु लोगों को खड़ी रहने के लिए पंडाल की व्यवस्था की गई है. बाबा मंदिर में पूजनोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर गांव के दर्जनों युवाओं के साथ-साथ गांव के सभी लोग स्वागत के लिए तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें