झाझा. सारडॉनिक्स विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षक- शिक्षकाओं ने पूर्ण श्रद्धा ,सादगी व शपथ पूर्वक लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बुधवार को मनायी. इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों ने राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ भी ली. अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहने की बात कही. प्राचार्य विष्णु शर्मा ने कहा कि सारडॉनिक्स विद्यालय शैक्षणिक गुणवत्ता के अलावा बच्चों में अन्य नैसर्गिक गुण दिलाने के उद्देश्य से कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. सरदार वल्लभभाई पटेल को भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्राचार्य श्री शर्मा ने कहा कि उनके अलौकिक व्यक्तित्व, अद्भुत अविस्मरणीय कृतित्व को प्रासंगिक बनाए रखने का आदर्श सार्थक सिद्ध हुआ है .ब्रिटिश साम्राज्य से स्वाधीनता के उपरांत लगभग 600 देसी रियासतों को भारतीय गणराज्य में विलय कर राष्ट्रीय एकता व अखंडता का जो कल्पनातीत कार्य उन्होंने किया है, उसे भारतीय इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से अंकित किया गया है.निःसंदेह भावी पीढ़ी भी उनके नक्शे कदम का अनुसरण कर एक भारत ,श्रेष्ठ भारत बनाये रखने की अपेक्षा व संपूर्ण विश्वास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस का उत्तम पावन उद्देश्य सार्थक करेंगे. उन्होंने उपस्थित छात्र -छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि लोह पुरुष की तरह हमसबों को एकता बनाए हुए आगे बढ़ना है. मौके पर निदेशक ई एम अख्तर ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जीवन में नियमित आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया. मौके पर सभी शिक्षक- शिक्षकाओं के अलावा अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है