गिद्धौर. शिक्षा विभाग विद्यालय को विकसित व संसाधन युक्त बनाने की दिशा में प्रयासरत है. शिक्षा विभाग जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने को लेकर क्षतिग्रस्त भवन, वर्ग कक्ष की मरम्मत, चहारदीवारी निर्माण करवा रहा है. लेकिन विभाग के पदाधिकारी व कर्मी ही योजनाओं में सेंधमारी कर सरकारी राशि की बंदरबांट में लगे हैं. प्रखंड की सेवा पंचायत अंतर्गत राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय पंडित टोला सेवा में कुछ ऐसा ही हो रहा है. विभागीय जेई की देख-रेख में उक्त विद्यालय भवन परिसर को सुरक्षित रखने के लिए लगभग आठ लाख से अधिक की राशि से विभागीय संवेदक से चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों को ताक पर रख दिया गया है. इससे सेवा गांव के पंडित टोला निवासी ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है.
ग्रामीण ललन कुमार, विमल मिश्रा, मनोहर प्रसाद, राजीव कुमार आदि ने बताया कि विद्यालय परिसर को सुरक्षित रखने के लिए लाखों रुपये की सरकारी राशि खर्च कर विद्यालय के चारों तरफ चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय सांठ-गांठ कर कार्य योजना में घालमेल कर निर्माणाधीन बाउंड्री वाल का जैसे तैसे निर्माण कार्य किया जा रहा है. गुणवत्ता विहीन ईंट का प्रयोग किया जा रहा है, जो निकट भविष्य में छात्र-छात्राओं के लिए संकट साबित हो सकता है. लेकिन इस काम की सुधि लेने वाला कोई नहीं है.कहते हैं पंचायत के मुखिया
मुखिया रमाशीष साह ने कहा कि स्कूल की चहारदीवारी निर्माण में मानक की अनदेखी की शिकायत गांववासियों से मिल रही है. स्थल निरीक्षण कर कार्य योजना से जुड़ी जानकारी ले निर्माणाधीन चहारदीवारी के कार्य को प्राक्कलन के अनुसार कराये जाने को ले विभागीय अधिकारियों से बात की जायेगी. इसके निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गयी, तो इसकी वरीय अधिकारियों से भी शिकायत की जायेगी.कहते हैं शिक्षा विभाग के कनीय अभियंता
शिक्षा विभाग के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने कहा है कि विभागीय मापदंड के अनुसार ही विद्यालय परिसर में चहारदीवारी निर्माण कार्य कराया जाना है. ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिलती है, तो निर्माण कार्य को देख लिया जायेगा.कहते हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशूल होदा ने बताया कि कार्य योजना की जांच किये बगैर कुछ कह पाना मुश्किल होगा. चल रही योजना की जांच की जायेगी. चहारदीवारी निर्माण कार्य में गुणवत्ता की जांच कर वरीय अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है