पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा अनियमितता का मामला

प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार को लंबे अरसे बाद पंचायत समिति की बैठक हुई. इस दौरान जन प्रतिनिधियों ने पंचायत में योजनाओं में व्याप्त अनियमितता को लेकर सवाल उठाये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:29 PM

खैरा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार को लंबे अरसे बाद पंचायत समिति की बैठक हुई. इस दौरान जन प्रतिनिधियों ने पंचायत में योजनाओं में व्याप्त अनियमितता को लेकर सवाल उठाये. बैठक में जन प्रतिनिधियों ने कहा कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा गरीबों को दिया जाने वाला राशन में वजन कम रहता है. डीलरों की मनमानी इस कदर बढ़ गयी है कि अंत्योदय योजना से अनाज के लाभ देने में भी डीलर मनमानी करते हैं और खैरा के अधिकांश डीलरों की यही आदत है. मनरेगा योजना जो गरीब मजदूरों के लिए सरकार ने शुरू की थी जिसे मजदूरों के द्वारा नहीं कर मशीन से कराया जाता है और विभाग के अधिकारी अग्रिम कमीशन की मांग करते हैं. एक सदस्य ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी पर बैठक में अनुपस्थित होने की शिकायत की. एक सदस्य ने कहा कि खैरा में संचालित पशुपालन विभाग के अस्पताल खैरा प्रखंड मुख्यालय तीन दिनों के अंदर लाया जाये. उन्होंने सवाल उठाया कि प्रखंड क्षेत्र में किसी व्यक्ति की मौत होने पर कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ लोगों को समय पर नहीं मिलता है. सदस्यों ने मांग किया है कि समिति सदस्यों की बैठक 2 से 3 महीने में बुलाया जाना चाहिए ताकि प्रतिनिधियों के अलावे आम लोगों को विकास के संबंध में जानकारी मिल सके. बैठक में प्रखंड प्रमुख बबीता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती, उप प्रमुख रणवीर सिंह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रेरणा कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी शशिकांत वर्मा, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा राम कुमार सहित प्रखंड के सभी मुखिया एवं समिति सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version