जमुई. शहर स्थित जदयू कार्यालय परिसर में रविवार को बिहार के लेनिन व महान सामाजिक कार्यकर्ता व नेता जगदेव बाबू की 103वीं जयंती मनायी गयी. मौके पर उपस्थित जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि जगदेव बाबू एक महान राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने हमेशा शोषित समाज की भलाई के बारे में सोचा. उनके क्रांतिकारी विचार से प्रेरणा लेकर ही आज की सामाजिक विचारधारा को प्रासंगिक किया जा सकता है. उन्होंने समाजवादी विचारधारा का देशीकरण करके इसे घर-घर पहुंचाने का कार्य किया है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल, जिला उपाध्यक्ष पवन रंजन, जमुई नगर अध्यक्ष पवन साह, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू रावत, युवा महासचिव रोशन शर्मा, खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मीडिया सेल के अध्यक्ष रौनक भगत, युवा नेता श्रीकांत पाटिल, राजेश वर्मा, रोहित मंडल, श्याम रावत, पंकज कुमार, गुड्डू कुमार तथा जदयू के सैकड़ों अन्य साथी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है