परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया बंदी की हत्या का आरोप

सोमवार की देर शाम बंदी के शव को लाया गया था सदर अस्पताल, पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपामामले में जेल प्रशासन ने साधी चुप्पी

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:19 PM

जमुई. हत्या मामले में सजा काट रहे बंदी तूफानी यादव की मौत मामले में परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक बंदी तूफानी यादव की पत्नी सिंधु देवी, पिता फुलेश्वर यादव ने कहा कि तूफानी आत्महत्या नहीं कर सकता है, उसकी हत्या हुई है. वह चार साल से जेल में सजा काट रहा था. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये. पत्नी सिंधु देवी ने कहा कि सोमवार को दिन के 11:00 बजे पति से मोबाइल पर बात हुई थी. फिर शाम 3:00 बजे के आसपास भी मोबाइल हुई थी तो उसने कहा था कि 18 सितंबर को कोर्ट में पेशी है, मिलने के लिए बच्चों के साथ बुलाया था. उन्होंने तबीयत खराब होने के बाबत भी कुछ नहीं बताया था. पिता फुलेश्वर यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा सूचना दी गयी कि बेटे ने फांसी लगा ली है मुझे लगता है कि उसे मार दिया गया है. उन्होंने जिले के वरीय पदाधिकारियों से पूरे मामले की जांच की मांग की है. कहा कि जिन लोगों के साथ मामला चल रहा है उन लोगों ने दो दिन पूर्व धमकी दी थी कि पैसा के बल पर जेल में बंद कैदी या पुलिसकर्मियों द्वारा उसकी हत्या करवा दी जायेगी. उन्होंने आशंका जाहिर की इतने बड़े जेल में इतने कैदी होने के बावजूद तूफानी ने आत्महत्या कैसे कर लिया यह तो जांच का विषय है. बताते चलें कि 22 दिसंबर 2020 को तूफानी यादव बेटे की लालसा में तांत्रिक के चक्कर में फंस गया था और अपने भाई के सात वर्षीय बेटे सौरभ की तलवार से काटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पति-पत्नी दोनों को जेल भेजा गया था. हालांकि कोर्ट ने 15 माह बाद पत्नी को जमानत पर रिहा कर दिया था, जबकि तूफानी यादव जेल में सजा काट रहा था.

फॉरेंसिक टीम ने की शव की जांचमंडल कार में आत्महत्या करने वाले बंदी तूफानी यादव के शव की जिला प्रशासन के निर्देश पर फोरेंसिक जांच करवायी गयी. फॉरेंसिक टीम ने मंडल कारा पहुंच आत्महत्या करने वाले स्थान की जांच की व सैंपल इकट्ठा किया. इसके उपरांत सदर अस्पताल पहुंचे जहां बंदी के शव की जांच कर सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए साथ ले गये.

पत्नी ने पोस्टमार्टम करने से किया मना

मृतक बंदी की पत्नी सिंधु देवी ने मंगलवार को सदर अस्पताल में पति के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए गठित मेडिकल टीम को साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि पति की हत्या हुई है इसलिए शव का पोस्टमार्टम जमुई से बाहर की टीम के द्वारा हो या फिर जमुई से बाहर ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया जाये. जिले के सभी पदाधिकारी एक दूसरे से मिले हुए हैं और हत्या को आत्महत्या बताने का प्रयास कर रहे हैं. इसके उपरांत पत्नी सिंधु देवी मंडल कारा भी पहुंची जहां पति ने आत्महत्या की थी, उस जगह को देखा. घंटों मशक्कत के बाद एसडीओ अभय कुमार तिवारी के समझाने-बुझाने के बाद शाम में पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया.

मेडिकल टीम ने किया पोस्टमार्टम

बंदी के शव का पोस्टमार्टम जिलाधिकारी के निर्देश पर मेडिकल टीम गठित कर किया गया. मेडिकल टीम में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद, डॉ अभिषेक गौरव, डॉ जीके सुमन, डॉ मृत्युंजय कुमार सहित अन्य चिकित्सक को शामिल किया गया था. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवायी गयी.

मंडल कारा में बंदी के पास पहुंच रहा है मोबाइल फोन

मंडल कारा में सजा काट रहे बंदी के पास मोबाइल फोन आसानी से पहुंच रहा है. और बंदी अपने परिजन और अन्य लोगों से मोबाइल पर खुलेआम बात कर रहे हैं. इस बात का खुलासा मृतक तूफानी यादव की पत्नी सिंधु देवी ने किया. सिंधु देवी का कहना है कि सोमवार को दिन के 11 बजे और तीन बजे अपने पति तूफानी यादव से मोबाइल पर उसने बातचीत की थी. अब सवाल यह उठता है कि हत्या मामले में जेल में सजा काट रहे बंदी के पास मोबाइल फोन आया कहां से. यदि जेल में बंदी के पास मोबाइल फोन था तो ये जेल प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version