जमुई के बाल वैज्ञानिक को जहानाबाद में मिला सम्मान
साइंस फॉर सोसाइटी बिहार के तत्वावधान में आयोजित बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2024 में जमुई के बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.
जमुई. साइंस फॉर सोसाइटी बिहार के तत्वावधान में आयोजित बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2024 में जमुई के बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. जहानाबाद में आयोजित चार दिवसीय इस कार्यक्रम के अंतिम दिन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 50 बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत कर उनकी उपलब्धियों को सराहा. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को वैज्ञानिक चेतना के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को भी आत्मसात करना चाहिए. उन्होंने बाल वैज्ञानिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि उनका यह योगदान समाज और देश के विकास में सहायक होगा. सम्मानित छात्रों को राज्यपाल ने राजभवन आने का निमंत्रण भी दिया. जमुई जिले के प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर के छात्र बिट्टू कुमार ने इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया. बिट्टू के प्रदर्शन पर जिला समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बिट्टू की उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है और यह साबित करता है कि यहां के छात्रों में अपार संभावनाएं हैं. जिला समन्वयक ने आगे बताया कि हाल ही में प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलयपुर कृत्यानंद के छात्र आयुष कुमार का चयन 52वीं राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में हुआ था. उन्होंने कहा कि जमुई के छात्रों में वैज्ञानिक क्षमता की कोई कमी नहीं है. उन्हें सही मार्गदर्शन और मंच प्रदान किया जाए तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है