जमुई ने बांका को किया पराजित
अंगिका जोन के रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आठवां मैच
झाझा. रेलवे चांदमारी मैदान में खेले जा रहे अंगिका जोन के रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आठवां मैच बांका व जमुई के बीच खेला गया. इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमुई की टीम ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 257 रन बनाये. इसमें कृष्णा ने 77 रन, प्रियांशु ने 37, रोशन ने 33, विवेक ने 29 और मो तौफीक ने 27 रनों का योगदान दिया. बांका की ओर से सचिन ने 3 और अविनाश व आदित्य ने 2-2 विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांका की टीम 24 ओवर में सभी विकेट खो कर सिर्फ 89 रन ही बना पायी. बांका के राजकुमार ने राजकपूर ने 25 ओर विनीत ने 11 रनों की पारी खेली. जमुई की तरफ से बादल ने 6 विकेट झटके, अरमान ने 2, अमन और सचिन ने 1-1 विकेट झटके. जमुई के बादल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार झाझा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सादाब ने दिया. जिला क्रिकेट संघ के सचिव इमरान अख्तर खान, संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह, लाइव सिटीज के राजेश कुमार, गौरीशंकर पाल, मो जावेद, मयंक मेहता, राहुल सिंह, अमित पासवान, शशि रावत आदि ने बताया कि मैच में अंपायर राजेश कुमार व सुनील कुमार सिंह रहे. स्कोरर की भूमिका सुमन कुमार और शुभम सिंह निभायी .टूर्नामेंट का अगला मैच 9 अप्रैल को मुंगेर व जमुई के बीच खेला जायेगा .