जमुई. जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में चल रहे श्यामल सिन्हा अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में अंगिका जोन का दूसरा मैच रविवार को भागलपुर व जमुई की टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भागलपुर की टीम ने 36.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाये और जमुई टीम को 178 रनों का लक्ष्य दिया. भागलपुर टीम के खिलाड़ी मोहित ने 32 रन, शिव आरव ने 29 रन व शोएब ने 28 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमुई टीम ने सुमित कुमार के नाबाद 68 रन और आशीष के 59 रन के बदौलत 25 ओवर में चार विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और भागलपुर टीम को छह विकेट से हरा दिया. खेल के दौरान बढ़िया प्रदर्शन करने को लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जमुई टीम के खिलाड़ी सुमित कुमार को भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव आनंद मिश्रा द्वारा दिया गया. मैच में अंपायर मुजफ्फरपुर निवासी सचिन कुमार व खगड़िया निवासी दीपक कुमार थे, जबकि स्कोरर सुमन कुमार, शुभम सिंह राजपूत थे. इस दौरान बिहार के पूर्व रणजी खिलाड़ी रहमतुल्लाह शाहरुख, डॉ एसएन झा, बीसीएल के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, सचिव इमरान अख्तर खान, राजेश कुमार, नितेश केशरी, गौरी शंकर पाल, सत्येंद्र सिंह, प्रकाश भालोटिया, मयंक मेहता, आदित्य सिंह के साथ-साथ काफी संख्या खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है