जमुई ने लक्ष्मीपुर को 239 रनों से हराया
रेलवे चांदमारी मैदान में चल रहे जिला क्रिकेट मैच में शनिवार को जेसीसी क्रिकेट टीम जमुई ने लक्ष्मीपुर क्रिकेट क्लब को 239 रनों से हराया.
झाझा. रेलवे चांदमारी मैदान में चल रहे जिला क्रिकेट मैच में शनिवार को जेसीसी क्रिकेट टीम जमुई ने लक्ष्मीपुर क्रिकेट क्लब को 239 रनों से हराया. रेलवे स्टेशन क्लब के कप्तान अमित कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर क्रिकेट क्लब टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जेसीसी टीम के खिलाडी़ ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट पर 293 रन बनाए. जिसमें प्रवीण यादव व उमेश यादव ने 58 जबकि दीपू यादव 57 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मीपुर क्रिकेट की टीम 54 रन पर ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार जेसीसी जमुई ने मैच को 239 रनों से जीत लिया. जीसीसी के गेंदबाज भारत जोनवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुये 7 विकेट लिया. इस कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष गोयल ने दिया. अंपायर की भूमिका में वसीम अकरम व अंकित कुमार, जबकि स्कोरर के रूप में दिलखुश कुमार थे. उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए खेल मैदान में कपिल डेंटल क्लिनिक चिकित्सक डॉ राकेश कुमार सिंह, शशि राव, जावेद समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है