जमुई ने मुंगेर को 47 रन से हराया
श्यामल सिन्हा अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में हो रहा अंगिका जोन का मैच
जमुई. श्यामल सिन्हा अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन का मैच मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में जमुई व मुंगेर के बीच खेला गया. इसमें जमुई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 304 रन बनाये. इसमें जमुई के कप्तान निशु यादव ने शानदार शतकीय पारी 107, दीपयांशु ने 79, सुमित ने 26 और आशीष ने 20 रनों के योगदान दिया. मुंगेर के अभिनव ने 5, दिव्यांशु और स्वताभ ने 2-2 विकेट झटके. 304 रनों का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम 40 ओवर में मात्र 257 रन ही बना पायी. इसमें अनमोल ने 82, दिव्यांशु ने 49 और निहाल ने 32 रनों का योगदान दिया. जमुई के शिवम ने 4, सुमित ने 2, लक्ष्य और निशु ने 1-1 विकेट झटके. इस प्रकार जमुई ने 47 रनों से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जमुई के कप्तान निशु यादव को भारत स्पोर्ट्स के गुड्डू भारती के द्वारा दिया गया. मैच के दौरान बिसीएल के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, सचिव इमरान अख्तर खान, राजेश कुमार, नितेश केशरी, सत्येन्द्र सिंह, प्रकाश भालोटिया, मयंक मेहता, गौरीशंकर पाल, अमित, आदि उपास्थित थे. मैच में अंपायर सचिन कुमार ( मुजफ्फरपुर) और दीपक कुमार ( खगड़िया) रहे. स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपूत थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है