जमुई ने भागलपुर को किया पराजित
ग्रामीण बैंक के स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर के मैदान में ग्रामीण बैंक जमुई रीजन और भागलपुर रीजन बैंक कर्मियों के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.
बरहट. ग्रामीण बैंक के स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर के मैदान में ग्रामीण बैंक जमुई रीजन और भागलपुर रीजन बैंक कर्मियों के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन जमुई रीजन के रीजनल मैनेजर शैलेंद्र कुमार तथा भागलपुर रीजन के रीजनल मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार घोष संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. 16 ओवरों का मैच खेला गया. जमुई एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया. वहीं पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे भागलपुर रीजन के टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 146 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए जमुई रीजन के टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 15 वां ओवर में ही मैच को जीत लिया. इस दौरान जमुई रीजन के टीम के प्रभास कुमार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करते हुए 63 रनों पर नवाद रहे तथा तीन विकेट भी लिये. इसके उपरांत उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक की भूमिका नीरज बतस्य तथा गौरव कुमार ने निभाई. इस मौके पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक मलयपुर के मैनेजर दिपक कुमार व बैंक कर्मी सानू कुमार ,सौरभ कुमार तथा खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है