जमुई ने धोबघट को 55 रन से किया पराजित

बीसीसी टूर्नामेंट का उदघाटन

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:35 PM
an image

गिद्धौर. अलखपुरा गांव के मैदान में बीसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मौरा पंचायत के युवा मुखिया धनराज कुमार यादव एवं युवा समाजसेवी पिंटू कुमार यादव, सिंगर प्रभाकर कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट व बल्ले से शॉट लगाकर किया. टूर्नामेंट का उदघाटन मैच मां काली क्रिकेट क्लब धोबघट टीम बनाम जमुई पार्क टेलर टीम के बीच खेला गया. इसमें जमुई पार्क टेलर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाये. वहीं मैदान में दूसरी पारी खेलने उतरी मां काली क्रिकेट क्लब धोबघट की टीम सभी विकेट खो कर सिर्फ 80 रन बना पायी. इस तरह जमुई पार्क टेलर की टीम ने यह मैच 55 रनों से जीत लिया. इस दौरान बेहतर प्रर्दशन करने वाले जमुई पार्क टेलर की टीम के खिलाड़ी विक्कू कुमार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में उदघोषक की भूमिका मुस्ताक अंसारी ने निभायी. वहीं स्कोरर की भूमिका नारायण कुमार सिंह एवं गुडू कुमार ने निभायी. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मो महफूज अंसारी, मो एमामुल अंसारी, सोनू कुमार, रोहित कुमार, पप्पू कुमार, राहुल कुमार, सुमन राज सेम, अभिषेक कुमार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर खेल को देखने सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version