चकाई (जमुई).
डीएम राकेश कुमार सोमवार को प्रखंड की अति नक्सल प्रभावित पंचायत बोगी के गगनपुर एवं कुशमाटांड गांव पहुंचे. पेयजल संबंधी समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्या सुनी. खास कर पेयजल समस्या की विस्तार से जानकारी ली. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि उन्हें पेयजल की घोर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वैसे भी यह समस्या हर वर्ष बनी रहती है. मगर पिछले दो वर्षों से काफी कम बारिश होने के कारण मार्च माह से ही कुएं सूखने लगे. जलस्तर नीचे चले जाने के कारण चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है. वहीं डीएम ने उनकी समस्या को गंभीरता से लिया. मौके पर मौजूद पीएचडी विभाग के जेई को बोगी एवं बरमोरिया पंचायत में मरम्मत के अभाव में खराब पड़े चपकलों, जलमीनारों को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि नया चापाकल गाड़ने से कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि अभी जलस्तर काफी नीचे चला गया है. उन्होंने प्रखंड के मनरेगा विभाग के पीओ संजय कुमार झा को उक्त पंचायत में सुख रहे कुओं से गाद निकलवाकर पेयजल की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. इसके अलावा ग्रामीणों ने अन्य समस्या के बारे में भी डीएम को बताया तथा उसके निदान की गुहार लगायी. डीएम ने आश्वासन देते कहा कि आपकी हर समस्या का निदान इस क्षेत्र में बराबर शिविर लगाकर, प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के अधिकारी करेंगे. वहीं डीएम के अचानक धूप में बोगी पंचायत पहुंचने व उनकी समस्या सुनने से ग्रामीण खुश हो गये. इसके उपरांत डीएम ने बोगी पंचायत के सिमरढाब से टोला पहाड़ होते चरकापत्थर की और जाने वाली कच्ची सड़क का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि अगर इस सड़क का निर्माण हो जाता है तो यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी. जिला मुख्यालय पहुंचने में पक्की सड़क निर्माण के बाद 40 किलोमीटर की दूरी कम पड़ेगी. वहीं उन्होंने बताया कि वन विभाग की रोक के कारण अभी तक इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण नहीं हो पाया. जल्द ही वन विभाग से बात कर तथा उनसे सहमति लेकर इस सड़क को चरका पत्थर से जोड़ा जायेगा. ताकि यहां के लोगों को जमुई जाने के लिए चकाई का चक्कर ना लगाने पड़े. सड़क बन जाने पर समय के साथ पैसे की भी बचत होगी. मौके पर एसडीओ अभय तिवारी, एसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह, सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप, बीडीओ दुर्गाशंकर प्रसाद, एग्जिक्यूटिव इंजीनियर शिव शंकर दयाल, सीओ राजकिशोर साह, सीडीपीओ ज्योति कुमारी, पीओ संजय कुमार झा, एमओ विश्वजीत पंडित आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है