बिहार के जमुई में पिता की मौत के बाद बेटा बना हत्यारा, डायन का आरोप लगाकर पति-पत्नी का किया मर्डर
Bihar News: बिहार के जमुई में पिता की मौत के बाद बेटा हत्यारा बन गया. उसने एक महिला और उसके पति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. डायन का आरोप लगाकर दोनों को उसने मार डाला.

जमुई में अंधविश्वास के कारण दो लोगों की हत्या एक गांव में कर दी गयी. वृद्ध की मौत से आक्रोशित पुत्र व गांव वालों ने वृद्ध दंपती को डायन का आरोप लगा कर डेढ़ किमी तक घसीटा, जिंदा करने का बनाने लगे दबाव, नहीं मानने पर धारदार हथियार से मार डाला. इस घटना को अंजाम देने वाले युवक व गांव वालों को लगता था कि वृद्ध फागु को जादू-टोना करके मार दिया गया है. अंधविश्वास के कारण दिनदहाड़े दर्जनों लोगों के सामने घटी इस घटना के बाद गांव के लोग पलायन कर गये हैं.
क्या है मामला…
जानकारी के अनुसार झाझा थाना क्षेत्र की कानन पंचायत अंतर्गत चिलको गांव निवासी फागु खैरा (उम्र 62 वर्ष) की मौत किसी कारणवश सोमवार 10 बजे दिन में हो गयी. वह गांव से कुछ दूरी पर अवस्थित ईंट भट्ठा में काम करता था. उसके पुत्र अशोक खैरा इस बात से आक्रोशित हो गया. उसने परिजन सहित अन्य ग्रामीणों को इकट्ठा किया और डेढ़ किमी दूर मशान गांव जाकर जासो देवी (63), उसके पति जागेश्वर भुला को घसीटते हुए अपने गांव ले आया. अपने पिता को जिंदा करने का दोनों पर दबाव बनाने लगा. इस दौरान कहासुनी हुई.
ALSO READ: बिहार के किशनगंज में SSB जवानों पर हमला, तस्करों ने भीड़ जुटाकर बनवाया बंधक, पांच जवान जख्मी
कुहाड़ी और धारदार हथियारों से मौत के घाट उतारा
मृतक के परिजनों ने बताया कि कहासुनी के दौरान बात अधिक बढ़ जाने के कारण फागू के पुत्र अशोक व अन्य लोग आक्रोशित हो गये. इस दौरान अन्य ग्रामीणों के सहयोग से अशोक ने जासो देवी व जागेश्वर भुल्ला को कुल्हाड़ी व तेज धारदार हथियार से वार कर वार कर मौत के घाट उतार दिया.
डबल मर्डर से गांव में दहशत
घटना के बाद मुख्य आरोपित युवक व गांव वालों ने हथियार को कहीं छुपा दिया और गांव से भाग गये. एक साथ दो लोगों की हत्या व एक की मौत होने से आसपास के गांव में दहशत फैल गयी.घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद समेत समेत कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. घटना स्थल पर एफएसएल की टीम भी बुलायी गयी. छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया.
एसपी बोले…
अंधविश्वास में दो व्यक्तियों की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है. एफएसएल की टीम भी पहुंची है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है. घटना हृदयविदारक है. वारदात दिनदहाड़े हुई है. घटना में शामिल सभी लोगों की अतिशीघ्र पहचान कर ली जायेगी. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन जितने भी लोग इस हत्याकांड में शामिल हैं, सभी को गिरफ्तार कर कड़ी -से -कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मदन कुमार आनंद, एसपी, जमुई