20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जमुई जिला को राज्यस्तरीय पुरस्कार

बिहार में जमुई जिला अव्वल रहा

जमुई. स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवारा के दौरान बिहार ने जन भागीदारी और कचरा प्रबंधन में उत्कृष्टता प्राप्त की. बिहार में जमुई जिला अव्वल रहा. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने अधिवेशन भवन में आयोजित राज्य-स्तरीय समारोह में विशिष्ट पदाधिकारियों, कर्मचारियों और जन प्रतिनिधियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया. इस अभियान में जमुई जिला को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. बताते चलें कि बीते 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित इस अभियान में स्वच्छता अभियान, जन भागीदारी की पहल, सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर, कचरा प्रबंधन, एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत पौधरोपण अभियान, कचरे से कला, स्कूलों में विशेष स्वच्छता कक्षाएं और जीविका स्वच्छता संवाद जैसी विभिन्न गतिविधियां शामिल थीं. उप विकास आयुक्त सुमित कुमार को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और नवाचारी कार्यान्वयन विचारों के लिए विशेष रूप से दिनांक 9.10.2024 को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में बिहार की उपलब्धियों को उजागर किया. विशेष रूप से जमुई जिले में जन भागीदारी और सफाई कर्मियों और उनके परिवारों की स्वास्थ्य जांच पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें