14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान कार्ड बनाने में जमुई को मिला राज्य में पहला स्थान

जमुई जिल ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य के अनुरूप काम करते हुए पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है.

जमुई. जमुई जिल ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य के अनुरूप काम करते हुए पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे बिहार राज्य में 23 सितंबर 2024 से 25 सितंबर 2024 तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. इस अभियान के दौरान राज्य स्तर से जमुई जिले के लिए 18316 लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया था. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि उक्त निर्देश के तहत जिले में भी आयुष्मान योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 23 सितंबर 2024 से 25 सितंबर 2024 तक विशेष अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत जमुई जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर, प्रखंड एवं अंचल स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई थी. लगातार पर्यवेक्षण तथा विस्तृत माइक्रोप्लान के कारण इस अभियान के दौरान निर्धारित लक्ष्य 18316 के विरुद्ध कुल 7596 अर्थात 41.03 प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाकर जमुई जिला ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. गौरतलब है कि इस से पहले भी जिले में कैंप लगाकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें