पत्नी ने साथी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
Jamui Murder Mystery: बिहार के जमुई जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में 22 नवंबर को हुए बच्चू यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
Jamui Murder Mystery: बिहार के जमुई जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में 22 नवंबर को हुए बच्चू यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जांच में यह सामने आया है कि बच्चू यादव की पत्नी, सरिता देवी ने एक सहयोगी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में पुलिस ने बच्चू यादव की पत्नी सरिता देवी और एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी ने हाई काराई थी पति की हत्या
पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि 22 नवंबर को मोहनपुर थाना क्षेत्र के पटेशनाथ रोड के पास जंगल के समीप से लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के धरवा गांव के रहने वाले बच्चू यादव का शव बरामद हुआ था. घटना के बाद मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.
ये भी पढ़े: प्रशांत किशोर की सेहत के लिए गया में पूजा, BPSC अभ्यर्थियों के भविष्य के लिए संघर्ष जारी
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी और अन्य आरोपियों की तलाश जारी
जांच के दौरान यह पता चला कि बच्चू यादव की पत्नी सरिता देवी ने अपने पति को बहाने से घर से बाहर बुलाया और अपने सहयोगी के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन को भी बरामद कर लिया और वाहन के चालक दीपक कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि अन्य साजिशकर्ताओं और आरोपितों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.