छह हजार किलो जावा महुआ व 150 लीटर अर्धनिर्मित शराब की नष्ट
उत्पाद पुलिस ने की कार्रवाई
जमुई. शराबियों व शराब तस्करों पर नकेल कसने को लेकर उत्पाद विभाग की पुलिस लगातार जिले भर में छापेमारी अभियान चला रही है. नये साल के पहले दिन बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के इंदपे, लखनपुर व खैरा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर इलाके में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान छह हजार किलो जावा महुआ व 150 लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद की गयी, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि नववर्ष पर शराब कारोबारी द्वारा जिले के विभिन्न इलाकों में शराब बेचने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद उत्पाद थाना प्रभारी अश्विनी कुमार के नेतृत्व में एएसआइ इरशाद आलम समेत अन्य उत्पाद पुलिस कर्मियों ने ड्रोन कैमरे की मदद से छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी में छह हजार किलो जावा महुआ और 150 लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद की गयी, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इसके साथ ही शराब बनाने वाले बर्तन बरामद कर भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया गया है. फरार शराब के धंधेबाजों की भी पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है