बीपीएससी अभ्यर्थियों को बरगला रहे नौंवी पास लोग: प्रदेश अध्यक्ष

जमुई में जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी पर साधा निशाना

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:22 PM

जमुई. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने शनिवार को जमुई में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग अपने परिवार से बाहर नहीं सोच सकते, वे आम लोगों के लिए क्या सोचेंगे. पटना में नॉर्मलाइजेशन को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ नवमी पास लोग उन्हें बरगला रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी इस मामले को लेकर बेहद संजीदा है. दरअसल शनिवार को जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जमुई पहुंचे थे. इसके उपरांत उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की उपलब्धि क्या है, वह केवल जाति और धर्म की राजनीति करते हैं. लेकिन जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों की दुकान ज्यादा दिन नहीं चलती. जनता सही समय आने पर इसका जवाब दे देती है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब भी बिहार में चुनाव हुए हैं, बिहार की जनता ने उनकी पार्टी राजद को जवाब दिया है. अभी हाल ही में बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसके परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2025 विस चुनाव में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाना है. इस दौरान जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. अभी हाल ही में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर सवाल उठाए थे. इसे लेकर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों ने आज तक बिहार के लोगों के लिए कुछ नहीं किया है, तथा जो लोग केवल अपने परिवार के बारे में सोचते हैं. वे आम लोगों के बारे में कभी नहीं सोच सकते. तेजस्वी यादव भी अभी यात्रा पर हैं, लेकिन उनकी इस यात्रा से उन्हें कोई लाभ नहीं पहुंचा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चाहे बिहार विधानसभा का मानसून सत्र हो या उसके पहले का सत्र हो, तेजस्वी यादव किसी भी सत्र में हिस्सा नहीं लेते हैं. जो दिखाता है कि उन्हें बिहार के लोगों से कोई मतलब नहीं. वे केवल वोट की राजनीति करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार दिये जाने की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि जदयू की तरफ से कभी कोई मांग नहीं की गयी है, हमारा मिशन अगले चुनाव में जीत हासिल करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version